लखनऊ: Crime Branch करेगी रिटायर्ड जज की बेटी की मौत की जांच, दामाद पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

लखनऊ: Crime Branch करेगी रिटायर्ड जज की बेटी की मौत की जांच, दामाद पर दर्ज कराई थी हत्या की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। रिटायर्ड जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। अब तक इस मामले की जांच पीजीआई पुलिस कर रही थी। जज ने दामाद पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीजीआई पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी।

गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी शारदा प्रसाद तिवारी ने डीजीपी से मुलाकात कर मामले की विवेचना एसआईटी अथवा किसी दूसरी शाखा से कराने का अनुरोध किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध ने सोमवार को पीजीआई थाने से मामले की विवेचना स्थानांतरित कर दी। पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में अब इसकी विवेचना की जाएगी।

इससे पहले पीजीआई पुलिस ने पीएनबी में लॉ अफसर आरोपी रवींद्र कुमार द्विवेदी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में पुलिस ने हत्या की धारा हटा दी थी। प्रीति की शादी नवंबर 2012 में रवींद्र से हुई थी।

वह पीजीआई इलाके के अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 404 में रह रही थीं। संदिग्ध हालात में छह नवंबर को 10वें फ्लोर से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। सेवानिवृत्त जज ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया था। उनकी मांग पर अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, 9 आतंकवादी और 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला