Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में फायर सिलिंडर की नोजल मिली खराब, महिला डॉक्टर नहीं बता सकीं इमरजेंसी नंबर

Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में फायर सिलिंडर की नोजल मिली खराब, महिला डॉक्टर नहीं बता सकीं इमरजेंसी नंबर

कानपुर, अमृत विचार। झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम एलपीएस कॉर्डियोलॉजी संस्थान पहुंची। यहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लिफ्ट के पास लगा फायर सिलिंडर देखा तो उसकी नोजल खराब मिली। जनरेटर के पास आग बुझाने के साधन के बारे में पूछा तो एक कर्मी जनरेटर रूम की तरफ गया और ताला खोलकर सिलिंडर निकाला। वहीं, महिला डॉक्टर आग लगने पर काम आने वाला इमरजेंसी नंबर नहीं बता सकीं। 

अग्निशमन विभाग की टीम ने कॉर्डियोलॉजी में फायर सेफ्टी के संबंध में निरीक्षण किया। विभाग द्वारा औचक निरीक्षण बताया जा रहा है, लेकिन निरीक्षण खानापूर्ति की तरह ही नजर आया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने टीम के साथ भूतल में निरीक्षण किया और यहां पर लगे तीन फायर सिलिंडर की पड़ताल की। सिलिंडरों पर धूल देखकर उन्होंने कंपनी के कर्मचारी को फटकार लगाई। पूछा कि कितने दिनों से सिलिंडरों को नहीं देखा गया। 

उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा से कहा कि मरीजों की सेवा करने के साथ ही इन यंत्रों को भी दिखवा लिया कीजिये, ताकि आगे दिक्कत न हो। इसके बाद वह लिफ्ट के पास गए और सिलिंडर देखा तो उसकी नोजल खराब मिलीं। जनरेटर के पास आग बुझाने के साधन के बारे में पूछा तो एक कर्मी जनरेटर रूम की तरफ गया और ताला खोलकर सिलिंडर को बाहर निकाल कर लाया। मौजूद महिला डॉक्टर से पूछा कि आग लगने पर अगर 101 नंबर नहीं लगता है तो कौन सा नंबर मिलाएंगी, जिसका जवाब डॉक्टर नहीं दे सकीं। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने उन्हें इमरजेंसी नंबर नोट कराया और साथियों को भी अवगत कराने को बोला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भूतल के तो सभी संसाधनों को देखा और संबंधित को निर्देश दिए, लेकिन फायर अलार्म काम कर रहे हैं या नहीं, उन्होंने न बजाकर देखा और न ही किसी दूसरे खंड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि मीडिया के आने पर संस्थान के ऊपर वाले तलों की व्यवस्थाएं जाकर देखी गई थीं। फायर सेफ्टी के संबंध में जो कमियां मिलीं हैं, उनमे सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कंपनी को दिए गए हैं। कॉर्डियोलॉजी के निदेशक डॉ.राकेश वर्मा के मुताबिक अग्निशमन विभाग ने जो भी निर्देश दिए हैं, उनका पालन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: Kanpur में तेज रफ्तार कार दीवार तोड़ते हुए स्कूल में जा घुसी, दो बच्चों को रौंदा; एक की मौत, दूसरा गंभीर, लोगों ने किया हंगामा