रुद्रपुर: उस्मान गोलीकांड का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

रुद्रपुर: उस्मान गोलीकांड का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार।  बागवाला झील के रहने वाले मुसाफिर गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि 13 नवंबर को बागवाला झील निवासी शोभा ने बताया कि गांव का ही रहने वाला संजय पासवान उसके पति से मुसाफिर से रंजिश रखता था। 12 नवंबर की सुबह 8 बजे जब पति अपनी ड्यूटी जा रहे थे। तभी आरोपी ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया।

गोली के छर्रे से सिर और गले में लगने के कारण पति लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 18 नवंबर की दोपहर को सूचना मिली कि आरोपी बागवाला स्थित एक फैक्ट्री के समीप देखा गया है। पुलिस ने दबिश देकर गोलीकांड के आरोपी संजय पासवान को गिरफ्तार कर 12 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: एक्सपायरी कीटनाशक बांटने के मामले में फर्म ब्लैक लिस्टेड

ताजा समाचार

पीलीभीत: बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Baby Care: बच्चों को तेज दिमाग और मजबूत शरीर देने के लिए मां को करना होगा यह काम, डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
पीलीभीत: डकैती पीड़ित बोला- बच्चों के सर्टिफिकेट और लूटे गए नकदी जेवर नहीं हुए बरामद, साजिशकर्ता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा
शाहजहांपुर : कोतवाली के सिपाही पर खालिस्तानी समर्थकों से मिलीभगत का आरोप
महाकुंभ 2025: अखाड़े के लिए शुरू हुआ भूमि आवंटन, 10 अखाड़े को दी गई भूमि