Kanpur: अखिलेश की सभा के साथ रोड शो की तैयारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और आप के सांसद संजय सिंह की सभाएं भी प्रस्तावित

Kanpur: अखिलेश की सभा के साथ रोड शो की तैयारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और आप के सांसद संजय सिंह की सभाएं भी प्रस्तावित

विशेष संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सभाएं कराने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। ये नेता 9 से 11 नवंबर के बीच कानपुर आएंगे। अखिलेश यादव का रोड शो कराने की कोशिश की जा रही है।

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के चुनाव संचालन में जुटे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि पार्टी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटरों पर फोकस के साथ अन्य बिरादरी के लोगों को भी जोड़ रही है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा और रोड शो की तैयारी की जा रही है।  कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की सभाएं भी होनी हैं। 

सपा प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व तिलकहाल में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक में सीसामऊ प्रभारी अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने नेताओं को गठबंधन धर्म निर्वहन की सलाह देते हुए कहा कि हर हाल में सपा प्रत्याशी को जिताना है। सपा के लोग आपको नहीं भी बुलाते हैं तो भी कांग्रेसजन सक्रिय रहें। 

हर समस्या का हल, बस एक लोटा जल

गठबंधन प्रत्याशी द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक पर चर्चाएं थम नहीं रही हैं। सपा विधायक अमिताभ का कहना है कि भाजपा इसका चुनावी फायदा उठाने की जुगत में है। लेकिन दांव उल्टा पड़ रहा है। फतवे को लेकर सपा नेताओं का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नसीम सोलंकी सीधी-सच्ची महिला हैं, संकट का सामना कर रही हैं। किसी ने सलाह दी तो वह मंदिर पहुंच गईं। कहा भी जाता है कि ‘सभी समस्याओं का हल, बस एक लोटा जल।’

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी; 1272 वोटर बढ़े, महिलाओं से पुरुष इतने हजार ज्यादा...

ताजा समाचार