लखीमपुर खीरी : अज्ञात वाहन की टक्कर से गन्ना भरे डनलप के चालक की मौत
रविवार की रात हुआ हादसा, एक बैल की भी गई जान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बजाज चीनी मिल को बैलगाड़ी से गन्ना लिये जा रहे डनलप में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में डनलप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक बैल की भी मौत हो गई। लखनऊ में इलाज के दौरान डनलप चालक ने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम भल्लिया बुजुर्ग निवासी शमशाद (38) पुत्र इस्माइल रविवार को किराये पर गन्ना अपनी बैलगाड़ी में भरकर गोला चीनी मिल को जा रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे गोला रोड पर कुनैठिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बैल और शमशाद गन्ने से लदे डनलप के नीचे दब गए। जिसके चलते शमशाद को गम्भीर चोटें आई और बैल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची यूपी 112, गोला पुलिस ने परिजनों की सहायता से घायल शमशाद को गोला सीएचसी पहुंचाया, जहां जहां से हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लखीमपुर से डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया, जहां इलाज के दौरान शमशाद की सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई। शमशाद अपने पीछे पत्नी जारसुन और पांच बच्चो में चार लड़के, एक लड़की को छोड़ गए हैं। पारिवारिक स्थिति भी बेहद नाजुक है। परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी मेहनत मजदूरी कर शमशाद करते थे। अब परिवार का पोषण करना काफी मुश्किल भरा होगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : स्टेट टूर्नामेंट...दूसरे दिन की विजेता बनी गांधी विद्यालय एवं सिंगाही इलेवन टीम