लखीमपुर खीरी : आठ दिनों से हिरासत में तीन लोग, पुलिस न छोड़ रही न भेज रही चालान

बड़ी संख्या में एसपी से मिलने पहुंची महिलाओं का रो-रोकर हाल बेहाल

लखीमपुर खीरी : आठ दिनों से हिरासत में तीन लोग, पुलिस न छोड़ रही न भेज रही चालान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के एक गांव की तमाम महिलाएं सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंची। उनका कहना है कि पुलिस उनके परिवारों से तीन लोगों को हत्या के मामले में एक सप्ताह पहले उठा ले गई थी, लेकिन अभी तक न तो छोड़ा है और न ही चालान भेज रही है। आरोप है कि मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
 
कोतवाली धौरहरा के गांव तेजनपुरवा निवासी बिटाना देवी, ज्ञान देवी, पाम कली ने बताया कि गांव टेकीकुंडा निवासी रोहित की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसका शव सड़क किनारे पड़ा बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस शक के आधार पर एक सप्ताह पहले उनके परिवार के तीन लोगों को घर से पूछताछ के लिए उठाकर ले गई थी। जिन्हें कोतवाली में बंद कर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस प्रताड़ित कर जबरन हत्याकांड को उगलवाने की कोशिश कर रही है, जबकि शक के आधार पर हिरासत में लिए गए तीनों लोगों का इस हत्याकांड से कोई लेनादेना नहीं है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भी नामजद नहीं हैं। पुलिस न तो उन्हें छोड़ रही है और न ही चालान कर रही है। इससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं। एसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं का रो-रोकर हाल बेहाल है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बांकेगंज कुकरा मार्ग पर फिर दिखा बाघ, राहगीरों में दहशत

ताजा समाचार