कानपुर देहात में कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग...दमकल ने पाया काबू
रूरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के लूप लाइन में खड़ी थी मालगाड़ी
कानपुर देहात, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन पर खड़ी एक कोयला लदी मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। ट्रेन के ड्राइवर ने धुआं उठता देख स्टेशन मास्टर रूरा को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
सोमवार की दोपहर रूरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार की लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के सातवें वैगन में लदे कोयले में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर रूरा को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने बताया मालगाड़ी जेपीटीई के सातवें वैगन में लदे कोयले में आग लग गई थी। दमकल कर्मी सुनील कुमार, प्रिंशू कन्नौजिया, वीरेंद्र सिंह, अनुज सिंह, रेलवे के पीडब्लूआई स्टाफ के विद्यासागर, रजनीश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। मौके पर आरपीएफ के खजान सिंह, ध्यान सिंह, टीआई रोहित शंकर मौजूद रहे।