Kanpur Dehat: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- ग्राम सचिवालयों में योजनाओं के लगवाएं पंपलेट, अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए...

Kanpur Dehat: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- ग्राम सचिवालयों में योजनाओं के लगवाएं पंपलेट, अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए...

कानपुर देहात, अमृत विचार। प्रदेश के मत्स्य पालन व जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बुधवार को बैठक में प्रभारी मंत्री डाॅ. संजय कुमार निषाद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने, सभी बीईओ को प्रतिदिन चार स्कूलों का भ्रमण व बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग को राजकीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी व खेलकूद मैदान बनाने व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त कराने के लिए कहा गया। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक व प्रबंधकों की समय-समय पर मीटिंग बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं। डीपीआरओ को ग्राम सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पंपलेट लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि सचिवालयों पर ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर, नाम आदि का भी प्रदर्शन किया जाए। 

उन्होंने विद्युत रिपेयरिंग संबंधित कार्य में शटडाउन के लिए रजिस्टर बनाने व बिना लिखापढ़ी पूरा किए शटडाउन आदि न देने की हिदायत दी। प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को निर्देशित किया की सभी डिप्टी सीएमओ की ड्यूटी लगाई जाए। वे नियमित रूप से सीएचसी-पीएचसी का निरीक्षण करें। 

स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त रहें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सभी सड़कों के मरम्मतीकरण व गड्ढामुक्त करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी फैक्ट्रियों में मानकों की जांच कराई जाए और मानकों को पूरा कराया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक थाने व चैकी पर संबंधित उच्चाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए जाएं। 

साथ ही समय-समय पर क्षेत्राधिकारी निरीक्षण करें। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, सीएमओ डाॅ. एके सिंह, पीडी वीरेंद्र सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, डीएसटीओ प्रतिभा सिंह, डीपीआरओ विकास पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले- 'यूपी में पहले तलवार से मनाए जाते थे त्योहार, अब व्यवहार से मनाए जाते', भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट