AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी
होबार्ट। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 61) रनों की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 52 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 3.3 ओवर में 30 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। मैथ्यू शॉर्ट (दो), जेक फ्रेजर-मक्गर्क (16) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जॉश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 55 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में अब्बास अफरीदी ने जॉश इंग्लिस (27) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्कस स्टॉयनिस ने 27 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुये (नाबाद 61) रनों की पारी खेली। टिम डेविड सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 11.2ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी, अब्बास अफरीदी और जहानदाद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (नौ) को स्पेंसर जॉनसन ने आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हसीबउल्लाह खान ने बाबर आजम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में एडम जम्पा ने हसीबउल्लाह खान (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की ढह गई। उस्मान खान (तीन), आगा सलमान (एक), इरफान खान (10), अब्बास अफरीदी (एक), जहानदाद खान (पांच),शाहीन शाह अफरीदी (16), सुफियान मकीम (एक) रन बनाकर आउट हुये। बाबर आजम ने 28 गेंदों में (41) रन बनाये। उन्हें एडम जम्पा ने बोल्ड आउट किया। पाकिस्तान की पूरी टीम 18.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐरन हार्डी ने तीन विकेट लिये। स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा को दो-दो विकेट मिले। नेथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच बने आकिब जावेद, PCB ने दी जानकारी