रामपुर : ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बालिका की मौत...नाना-नानी घायल
बिलासपुर के नवीन मंडी के पास हुआ था, सड़क हादसा
रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर में देर रात हुए हादसे में साढ़े सात वर्ष की बालिका की मौत हो गई। जबकि उसके नाना-नानी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बालिका की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
भोट थाना क्षेत्र के इंद्री गांव निवासी सूरज की साढ़े सात वर्ष की बेटी अमृता अपने नाना छोटे लाल और नानी लक्ष्मी के साथ बाइक से बिलासपुर से कुछ दूरी पर स्थित सिकरौल गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। नवीन मंडी के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों लोग बाइक सहित नीचे गिर गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायलों को सीएचसी में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने अमृता को मृत घोषित कर दिया। जबकि नाना-नानी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका उपचार हो रहा है। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। जहां बेटी के शव को देखकर माता-पिता ने रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने सोमवार की शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बेटी की मौत की खबर सुन दौड़ा पिता
मृतक अमृता का पिता सूरज मेहनत मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का पेट पाल रहा था। जिसमें अमृता दूसरे नंबर पर थी। नानी-नानी उसको तैयार करके बरात में ले गए। लेकिन उसकी मां और पिता को क्या पता था कि अब वह लौटकर वापस नहीं आएगी। जैसे ही कुछ देर के बाद अमृता के मरने की खबर उसके माता-पिता को लगी,तो दोनों के होश उड़ गए। घर में चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। लोग एकत्र हो गए। उसके बाद माता पिता अस्पताल की ओर भागे। जहां शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : प्रधान के देवर से मारपीट, फायरिंग का आरोप