मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंकने का रविवार को किया था ऐलान

मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

मुरादाबाद, अमृत विचार। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पुतला फूंकने की जिद पर अड़े अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को नजरबंद कर लिया। हालांकि आक्रोशित कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। लेकिन, पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने घर से बाहर नहीं निकलने दिया। जिसके बाद पदाधिकारियों में भारी रोष देखने को मिला।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने रविवार को ओवैसी का हनुमान मूर्ति पर पुतला फूंकने का ऐलान किया था। सोमवार को ओवैसी को डींगरपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करना था। सोमवार को ओवैसी का पुतला दहन करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर एकत्र हुए। लेकिन अंतिम समय में पुलिस प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना को उनके निजी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ नजरबंद कर दिया गया। प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया। इसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान रोहन सक्सेना ने कहा कि आज ओवैसी का पुतला दहन किया जाना था। जिसको प्रशासन ने नजर बंद कर रोक दिया है। भविष्य में अगर ओवैसी मुरादाबाद में आता है, तो राष्ट्रीय बजरंग दल ओवैसी के मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगा। पुलिस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिन कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया गया उनमें अभिषेक श्रीवास्तव, इशांक भारद्वाज, दीप खुराना, महेंद्र सैनी, अक्षय शुक्ला, दिशांत सैनी, जतिन प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, योगेश कश्यप, रोहित, अजय, विशाल ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित