Lucknow News : मंदिर में रचाई शादी, फिर सड़क पर फाड़े युवती के कपड़े... जाने क्या पूरा मामला
दुष्कर्म पीड़िता के कपड़े फाड़ उसे जान से मारने की दी धमकी, आरोपित की धमकी से डर कर दुष्कर्म पीड़िता ने छोड़ी नौकरी
अमृत विचार, लखनऊ : ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही युवती से प्रेमी ने बीच सड़क पर मारपीट की। इसके बाद आरोपित ने युवती के कपड़े फाड़ उसे जान से मारने की धमकी दे ड़ाली। हालांकि, युवती की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ ससुंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। युवती का कहना है कि पांच माह पूर्व उसने आरोपित के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इसके मामले में वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल, जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपित उसे दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती का कहना है कि आरोपित के डर से उसने नौकरी छोड़ दी है।
मंदिर में रचाई झूठी शादी
गौरतलब है कि ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती (20) ने बीते 06 जुलाई को ठेकेदार ललित गौतम के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि आठ वर्षों से ललित से उसका प्रेम सम्बन्ध था, इस बीच आरोपित शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा। दबाव बनाने पर आरोपित ने उससे मंदिर में शादी रचा ली, जिसके बाद ठेकेदार प्रेमिका से किनारा करने लगा। इस बीच युवती को जानकारी हुई कि प्रेमी के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी, इस पर ललित ने पीड़िता से बातचीत बंद कर दी। विरोध करने पर प्रेमी से उसे मारपीट की, उसके बाद युवती ने प्रेमी के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में ललित को जेल भेजा गया था, हालांकि तीन माह जेल रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ है।
सरेराह युवती के कपड़े फाड़े
युवती ने बताया कि उस वह बुजुर्ग मां-बाप के साथ रहती है। घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए वह नौकरी करने लगी। आरोप है कि बीते 04 नवम्बर की शाम वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी, तभी आरोपित ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसके बाद वह मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर आरोपित ने उसके कपड़े फाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली, हालांकि, युवती की लिखित शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने ठेकेदार ललित गौतम के खिलाफ दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया। युवती का कहना है कि आरोपित के डर से उसने नौकरी छोड़ दी है।
कोर्ट के आदेश पर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी
युवती का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान भी दर्ज कराएं है। इस दौरान मजिस्ट्रेट ने ठाकुरगंज पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए है। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। युवती का आरोप है कि ठेकेदार की ठाकुरगंज थाने में अच्छी सांठगांठ है। यही वजह है कि पुलिस ठेकेदार की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : पटरी दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय कर घेराव कर की नारेबाजी