यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा
लखनऊ। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार परीक्षाएं 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। इस बार 54 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया है कि यह परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है और 12 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 17 दिन में संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहली बार एआई तकनीक के प्रयोग की तैयारियां चल रही है।
ये भी पढ़ें- UP की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त, 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट