अमरोहा : सड़क हादसे में मां-बेटे सहित तीन की मौत, बाइक से तीनों तिगरी गंगा से लौट रहे थे
अमरोहा, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर पिकअप से टकराने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटा और बेटे का दोस्त शामिल है। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात हुआ।
थाना अमरोहा देहात के गांव कल्याणपुरा में वेदप्रकाश और उदल का परिवार रहता है। दोनों परिवार के लोग तिगरी में गंगा मेला गए थे। कार्तिक पूर्णिमा से पहले गुरुवार की रात अचानक वेदप्रकाश की पत्नी महेंद्री की तबीयत बिगड़ गई थी। उसका बेटा रोहित मां महेंद्री को गांव के ही रहने वाले दोस्त राजीव पुत्र उदल सिंह के साथ बाइक पर बैठाकर तिगरी मेले से दवा दिलाने के लिए अमरोहा आ रहा था।
जब वह रजबपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित नॉर्दन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तभी उसके आगे पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बाइक चला रहा राजीव कुछ समझ पाता तब तक उसकी बाइक पीछे से पिकअप में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। जबकि महेंद्री गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक गांव के तीन लोगों की मौत की खबर से परिवार में चीखपुकार मच गई। तिगरी के मेले से दोनों परिवार के लोग वापस लौट आए और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ सिटी अरूण कुमार ने बताया कि मामले में उत्तराखंड के नंबर की पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा। मरने वालों रोहित 26, उसकी मां महेंद्री 46, रोहित का दोस्त राजीव 25 वर्ष शामिल हैं। तीनों की मौत से गांव में मातम छा गया है।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : कार्तिक पूर्णिमा पर 25 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम