बाराबंकी: आवास बनने के डेढ़ साल बाद भी नहीं मिली मनरेगा मजदूरी, बीडीओ ने जारी किया नोटिस

तत्कालीन सचिव पर गलत आवास आईडी फीडिंग का आरोप

बाराबंकी: आवास बनने के डेढ़ साल बाद भी नहीं मिली मनरेगा मजदूरी, बीडीओ ने जारी किया नोटिस
आवास लाभार्थी कोमल तिवारी

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खण्ड देवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की फीडिंग में तत्कालीन सचिव की लापरवाही के चलते आवास मिलने के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मजदूर को मनरेगा की 90 दिन की मजदूरी नहीं मिली है। मजदूर ने इसकी शिकायत ब्लॉक से लेकर मनरेगा लोकपाल तक की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मजदूर ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया, तो खंड विकास अधिकारी ने तत्कालीन सचिव को इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

विकास खंड देवा के ग्राम पंचायत कोटवाकला की कोमल तिवारी ने समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उसे प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया था। आवास का निर्माण डेढ़ वर्ष पहले पूरा हो चुका है। आवास निर्माण में 90 दिन की मजदूरी मनरेगा योजना तहत मिलनी थी, जो नहीं दी गई। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब मजदूरी का पैसा नहीं मिला, तो उसने विकास खण्ड कार्यालय जाकर पता किया। 

वहां उसे मालूम हुआ कि आवास ऐप में यूपी 48 के स्थान पर यूपी 40  फीड कर दिया गया। जिसके चलते लाभार्थी की आवास आईडी प्रदर्शित नहीं हुई और उसे मनरेगा के तहत दिया जाने वाला मजदूरी का पैसा नहीं मिल सका। जिसके समाधान के लिए लाभार्थी ने ब्लॉक स्तर से लेकर मनरेगा लोकपाल तक की शिकायत की है, लेकिन अभी तक उसे मजदूरी का पैसा नहीं मिल सका है। 

लाभार्थी ने संपूर्ण समाधान दिवस में मामले की शिकायत की है खंड विकास अधिकारी डॉक्टर नेहा शर्मा से की। तब मामले का खुलासा हो सका। वहीं बीडीओ डॉक्टर नेहा शर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। तत्कालीन सचिव प्रगति कुमार श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा गया है। जल्द ही लाभार्थी को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का पैसा निर्गत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Barabanki News : डीजल छिड़क खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार