कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
गोविंद नगर थानाक्षेत्र का मामला, एसीपी बाबूपुरवा ने की कार्रवाई
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में सैलून और स्पा के आड़ में चल रहे देह व्यापार को लेकर रविवार रात छापेमारी की गई। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस की टीम ने संचालन करने वाले आरोपी दंपति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ और इससे जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।
एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा की टीम ने रविवार को गोविंदनगर स्थित एक मकान में पिंक सैलून सेंटर और स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर में तीन लड़कियां मिलीं। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांधी स्मारक स्कूल के पास तनुज विनायक के मकान में अंकित सोनकर, शालू सोनकर पिंक सैलून नाम से स्पा सेंटर चलाते हैं, हालांकि उसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।
रविवार को टीम के साथ छापा मारा गया तो अंदर बेड पड़े हुए थे, तीन लड़कियां भी मिलीं। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री के साथ पांच मोबाइल फोन, दो क्यूआर कोड स्कैनर बरामद हुए। मामले में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये मुख्य काम तनुज विनायक सिंह का है। जो पहले चकेरी से स्पा संचालित कर रहा था। वहां बंद होने के बाद वह यहां आ गया था।