कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम
कानपुर, अमृत विचार। भाजपा सरकार के इशारे पर जिस तरह पुलिस प्रशासन, नगर निगम, केडीए, बिजली समेत लगभग सभी विभाग के लोग सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में जनता का उत्पीड़न कर रहे है, इससे जनता का भरोसा भाजपा से उठ रहा है और वह सपा के पक्ष में आ रहे है।
इसका नतीजा यह होगा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट जितेंगी और भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी। सुना है कि भाजपा के जो प्रत्याशी है, वो दो बार हार भी चुके है, इस बार तो उनकी हैट्रिक हो जाएगी। यह बातें अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पासी ने बोलीं।
परेड स्थित पीपीएन मार्केट के सामने इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सांसद अवधेश प्रसाद पासी ने प्रेसवार्ता की, उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सीसामऊ विधानसभा के सह प्रभारी सुनील सिंह सजान, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया व विधायक हसन रूमी रहे।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा दलितों से वोट तो चाहती है, लेकिन उन्हें सम्मान देना नहीं जानती है। भाजपा बाबा साहेब डॉ.भीम राव आंबेडकर, उनके संविधान व आरक्षण के विरोधी तो है ही साथ में लोकतंत्र के विरोधी भी है। दलित, पिछड़े, मुस्लिम व गरीब भाजपा को पसंद नहीं है, लेकिन काबिलयात होने बावजूद उन्हें नौकरी इस सरकार में नहीं मिल रही है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवैधानिक पद में होने बावजूद असंवैधानिक नारा बटोंगे तो कटोगे का दे रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने हमेशा से ही बांटने का काम किया है, भाजपा सिर्फ तोड़ना जाती है और समाजवादी पार्टी हमेशा लोगों को अपने साथ जोड़कर ही चली है।
इसलिए भाजपा को मतदाताओं पर नहीं, बल्कि अपने सरकारी तंत्र में शामिल अधिकारियों पर अधिक भरोसा है, जो वर्तमान में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन जनता सपा के साथ है और इस उप चुनाव में भाजपा पूरी नौ की नौ सीटें हार रही है और यह नौ सीटें सपा के पाले में आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विदाई हो जाएगी। क्योंकि महंगाई बढ़ रही है और लाखों युवा बेरोजगार है।