मुरादाबाद: प्रेमी-प्रेमिका खाली मकान में कर रहे थे गंदी बात, लोगों ने देखा तो हो गया हंगामा

आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने बनाई वीडियो

मुरादाबाद: प्रेमी-प्रेमिका खाली मकान में कर रहे थे गंदी बात, लोगों ने देखा तो हो गया हंगामा

डिलारी, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो बना ली। बाद में प्रेमी युगल को पकड़कर ग्रामीणों ने थाना डिलारी पुलिस को सौंप दिया। मामला निपटने को लेकर पंचायत बैठी। जिसमें बिना युवती की रजामंदी के पंचायत ने युवक के पक्ष से लड़की पक्ष को 3 लाख रुपये देने का फरमान सुनाया। मगर युवती लड़के से शादी की जिद पर अड़ी रही। वहीं पुलिस में मामले में दोनों पक्षों में समझौता होने व तहरीर न मिलने की बात कही।

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से चोरी छुपे मिलते रहे। इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। रविवार को जब एक खाली पड़े मकान में प्रेमी युगल रंगरलियां मना रहा था तभी ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया और उनकी वीडियो बना ली। मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया। साथ ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। गांव में पूरा दिन पंचायत का दौर चला। युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही। बाद में पंचायत ने बिना युवती की सहमति के युवक पक्ष से युवती पक्ष को 3 लाख रुपये देने का फरमान सुनाया। वहीं इस फैसले से युवती रजामंद नहीं थी। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग हैं। समझौता न होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम