Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला

युवक की जेब से सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस उलझी

Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। ‘हमने श्रेया जान को मारा है, माफ करना’। कुछ इसी तरह की इबारत लिखा सुसाइड नोट मिलने के बाद युवक की आत्महत्या मामले में शिवराजपुर पुलिस उलझ गई है।

सुसाइड नोट मिलने के बाद बड़ी बिलहन गांव में शनिवार को गांव के बाहर पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। सुसाइड नोट पर यकीन करें तो प्रेमिका पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने जान दी है।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बड़ी बिलहन गांव के रहने वाले राजन शुक्ला के बेटे अंकित शुक्ला का शनिवार की सुबह नीम के पेड़ पर शव लटका मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार भी हो गया। रविवार को पुलिस ने युवक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद होने का खुलासा किया, लेकिन सुसाइड नोट में लिखी बातों को पढ़कर खुद पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठाने में उलझ गई है।  

रविवार दोपहर पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित की जेब से कानपुर के अनवरगंज से बर्राजपुर रेलवे का टिकट मिला है, जिसके दोनों तरफ सुसाइड नोट लिखा गया है। 15 नवंबर के इस टिकट के एक तरफ सबसे ऊपर अंग्रेजी में लिखा गया है- ‘आई लव यू श्रेया जान’।

इसके बाद ‘मम्मी-पापा, दोनों भाई और हमारा लड़का, उनका कोई कसूर नहीं है। हमने श्रेया जान को मारा है’। फिर दूसरी तरफ ‘बेवफा जान, मैं तेरे पास आ रहा हूं, मेरा श्रेयांश बाबू माफ कर देना’। 

सुसाइड नोट में लिखे मजबून पर यकीन करें तो अंकित शुक्ला ने पत्नी श्रेया शुक्ला की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। इस सुसाइड नोट की इबारत पढ़ने के बाद अब पुलिस श्रेया शुक्ला का पता लगाने में जुट गई है। श्रेया शुक्ला एक हफ्ते से गायब है। उसी के साथ अंकित शुक्ला भी गायब हुआ था।

दोनों का सुराग नहीं लगने पर अंकित के पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी, जबकि श्रेया शुक्ला के घरवालों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा था।

शादी होने के बाद श्रेया ने की थी कोर्ट मैरिज

घटना की पृष्ठभूमि में बताया जाता है कि अंकित शुक्ला और श्रेया एक ही गांव के हैं। दोनों के बीच काफी पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी होने के बाद श्रेया के घरवालों ने छह साल पहले उसकी दूसरी जगह शादी कर दी थी, लेकिन चौथी की विदाई में मायके आने के बाद श्रेया फिर अंकित से मिली और दोनों घर छोड़कर भाग गए थे।

इसके बाद बालिग होने के आधार पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों गांव लौटे। श्रेया, अंकित के परिवार के साथ बहू बनकर रहने लगी। दोनों के चार साल का एक बेटा श्रेयांश है, जो मौजूदा समय में अपने दादी-बाबा के पास है।

हैंड राइटिंग की तस्दीक करने में जुटी पुलिस

अंकित शुक्ला की जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिसौदिया का कहना है कि सुसाइड नोट पर यकीन करें तो अंकित ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी श्रेया की हत्या कर दी है, लेकिन जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि रेलवे टिकट पर लिखे सुसाइड नोट में राइटिंग अंकित शुक्ला की ही है, इसकी तस्दीक की जा रही है। हैंड राइटिंग का मिलान करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि अंकित का शव मिलने के पहले गुमशुदगी के आधार पर छानबीन चल रही थी।

ताजा समाचार

कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Kannauj: आधी-अधूरी व भ्रामक जानकारी पर तहसीलदार तिर्वा व डीपीओ को भी नोटिस
Kanpur News: ‘माफ करना, हमने श्रेया जान को मारा है’...युवक की मौत में आया नया मोड़, पढ़िये पूरा मामला
कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी
Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार