लखनऊ: रिपोर्ट वापस न लेने पर रेप पीड़िता को अगवा करने का प्रयास, फाड़े कपड़े और फिर...

कोर्ट के आदेश पर बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ: रिपोर्ट वापस न लेने पर रेप पीड़िता को अगवा करने का प्रयास, फाड़े कपड़े और फिर...

लखनऊ, अमृत विचार: दुष्कर्म पीड़िता सिंगर पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। बात न मानने पर पीड़िता को अगवा करने का प्रयास किया गया। विरोध पर सरेराह कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया। कोर्ट के आदेश पर बीबीडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोमतीनगर विस्तार निवासी सिंगर ने बताया कि उन्हें पुराना किला निवासी फाइनेंस कंपनी के मालिक बृजेश यादव ने एक दिन अपने ऑफिस मदद के लिए बुलाया था। वहां आरोपी ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप कर उसका अश्लील वीडियो भी बना दिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने मामले में 25 अप्रैल पारा थाने में रेप, आप्रकृतिक रेप समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके बाद से आरोपी व उसके साथी लगातार पीड़िता पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल करके 24 मई को पीड़िता को उसकी बेटी को अगवा करके जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का दावा है कि 17 जुलाई को पीड़िता अम्बेडकर पार्क ऑटो रिक्शे से जा रही थी। पीछे से बृजेश यादव अपने गुर्गों के साथ कार से पहुंचा। पीड़िता को रिपोर्ट वापस लेने के लिए एक बार फिर से धमकाया।

पीड़िता के मुताबिक 28 जुलाई को वह बीबीडी इलाके स्थित लोनापुर अपने रिश्तेदार के घर गई थी। रास्ते में नकाबपोश लोगों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने धमकी दी कि आरोपी बृजेश यादव, उनके साथियों और अपने पति अरविन्द के खिलाफ दर्ज कराया गया केस वापस ले लो। विरोध करने पर उन लोगों ने पीड़िता को पीटा। उसके कपड़े फाड़ कर अश्लील हरकत की। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। कोर्ट के आदेश पर बीबीडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो साथी भी गिरफ्तार

ताजा समाचार