बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा गर्डर...मालगाड़ी टकराई

बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा गर्डर...मालगाड़ी टकराई

सेंथल, अमृत विचार। बरेली-पीलीभीत रूट पर दिवनापुर हाल्ट के पास शुक्रवार रात रेलवे ट्रैक पर लोहे के गर्डर और बोल्डर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। गर्डर और बोल्डर से मालगाड़ी टकराई तो चालक ने अधिकारियों को सूचना दी।

railway

लगभग दो घंटे के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान दौराई एक्सप्रेस गुजरती है लेकिन ट्रेन लेट हो गई थी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीलीभीत ने बरेली के थाना हाफिजगंज में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजीपुरा से पीलीभीत की ओर जा रही टीएसजी मालगाड़ी शुक्रवार रात 9:15 बजे डिबनापुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के गर्डर से टकरा गई।

मालगाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और अधिकारियों को सूचना दी। ट्रैक को साफ करने के लगभग दो घंटे के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। टनकपुर से चली दौराई एक्सप्रेस को लगभग 8:30 बजे गुजरना था लेकिन किसी कारणवश ट्रेन लेट हो गई तो टीएसजी मालगाड़ी को पहले

निकाल दिया गया। अगर दौराई एक्सप्रेस समय पर आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कई ट्रेनें लेट हो गई जिनको अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा। दौराई एक्सप्रेस सेंथल और बरेली-पीलीभीत पैसेंजर को भोजीपुरा जंक्शन पर दो घंटे तक रोकना पड़ा।

इसकी वजह से यात्री भी परेशान हुए। ट्रैक को साफ करने के बाद इन ट्रेनों को निकाला गया। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया किसी शरारती तत्व ने ट्रैक पर गर्डर और बोल्डर रख दिया था, जिससे मालगाड़ी टकरा गई। इंस्पेक्टर हॉफिजगंज पवन ने बताया कि रेलवे की तरफ से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। टीमों को भेजकर जांच कराई गई है।

यह भी पढ़ें-Bareilly: कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जुटे बरेली के सपा नेता