बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

अलापुर थाना क्षेत्र में जय जवान जय किसान कोल्ड स्टोर के पास हुआ हादसा

बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं, अमृत विचार। दिल्ली से आ रहे युवक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद युवक के परिवार में चीत्कार मचा है।

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बरौनिया निवासी विपिन (22) पुत्र रामौतार अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। वह बाइक से दिल्ली से अपने गांव आए थे। शनिवार देर शाम अपने पत्नी को बुलाने ससुराल थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव में जा रहे थे। अलापुर थाना क्षेत्र में गांव अहमदगंज के पास जय जवान जय किशोर कोल्ड स्टोर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विपिन की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। विपिन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी।

सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कुंडली बादुल्लागंज निवासी ओमदेवी पत्नी रूम सिंह चार नवंबर को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बालाजी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थीं। प्रसाद चढ़ाने के बाद वह मंदिर से बाहर आईं तो किसी वाहन ने टक्कर मार दी। ओमदेवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर महिला के परिजन पहुंच गए। घायल महिला को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात महिला की मौत हो गई। रविवार को परिजन शव गांव ले आए। सूचना मिलने पर कादरचौक की मोहम्मदगंज चौकी के इंचार्ज वारिस खान पहुंचे। बताया कि हादसा सिविल लाइन क्षेत्र में हुआ है जिसके चलते वहीं की पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी। सिविल लाइन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ताजा समाचार

Kannauj: गंगा सागर के लिए रवाना हुई महिला बीएसएफ जवानों की टोली, महादेवी घाट पर अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बांटी इत्र की खुशबू
Prayagraj News : बीजेपी विधायक की कार से 50 हजार रुपये ले भागा ड्राइवर
Kannauj: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला
बूथ चुनाव :  56 शक्ति केंद्रों के चुनाव अधिकारी नियुक्त, इलेक्शन में बूथ समिति के साथ नियुक्त होंगे पन्ना प्रमुख
बाराबंकी में कम निकलेगा काला सोना, 1500 उत्पादकों के लाइसेंस हुए निरस्त...सांसद कर रहे मानक बदलने की सिफारिश
लखीमपुर खीरी: पिंजड़े से निकलते ही दुधवा जंगल में आंखों से ओझल हुआ तेंदुआ