Bareilly: 350 कमरे बुक कराने पर कमीशन का खेल, होटेलियर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग पर उठाए सवाल

Bareilly: 350 कमरे बुक कराने पर कमीशन का खेल, होटेलियर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग पर उठाए सवाल
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए शहर के होटलों में 350 कमरे बुक होने हैं। इन कमरों को बुक करने में कमीशन के खेल का आरोप होटेलियर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग पर लगाया है। आरोप है कि एसोसिएशन से संपर्क करने के बाद किनारे कर दिया और अब लखनऊ की संस्था सीधे होटल संचालकों से संपर्क कर रही है।

एसोसिएशन का आरोप है कि एक कमरे पर तीन से चार सौ रुपये कमीशन देने से इन्कार करने पर उन्हें किनारे किया गया। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसर कमरे बुक होने का दावा कर रहे हैं। रविवार को एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर शहर के होटल संचालकों को प्रतियोगिता के लिए कमरे बुक करने को लेकर सचेत किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने ग्रुप पर लिखा है कि पिछले सोमवार को एसोसिएशन की बैठक सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, डीआईओएस देवकी सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई थी। जिसमें चर्चा हुई कि जरूरत के हिसाब से कमरे दे दिए जाएंगे, उसका पेमेंट पहले करना होगा।

विभाग ने कहा था कि भुगतान में देरी नहीं की जाएगी। तीन से पांच दिन के अंदर भुगतान बिना किसी कमीशन के होटल के खाते में देने की बात की थी। एक कमरे का किराया 2500 रुपये प्रतिदिन तय हुआ था। बाद में शिक्षा विभाग के अफसरों ने लखनऊ की सोनी इंटरप्राइजेज संस्था को कमरों को बुक करने की जिम्मेदारी दे दी, इस पर एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं। इससे मामला बिगड़ गया है। एक कमरा 25 सौ रुपये में तय करने के बाद कमीशन मांगे जाने पर एसोसिएशन को किनारे करने की चर्चा हो रही है।

होटल संचालकों से कमरे न देने का अनुराेध
ग्रुप में होटल संचालकों से अनुरोध किया कि अगर कोई फ्रॉड करने के उद्देश्य से आपके पास आता है या आपका कमरा लेकर फिर विभाग को देता है तो धोखा न खाएं। एक अन्य होटल संचालक ने लिखा कि बीएसए कार्यालय से रोहित नाम के आए थे। कमरे की डिटेल मांग रहे थे। हमने बोल दिया कि एसोसिएशन को सब डिटेल भेज दी है।

एक अन्य होटल संचालक ने लिखा है कि बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष से सभी बातें हुईं, लेकिन कोई अन्य व्यक्ति एसोसिएशन के अध्यक्ष की गरिमा को खराब करते हुए होटल वालों से सीधे एप्रोच कर रहा है, इसलिए एसोसिएशन की तरफ से यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि शिक्षा विभाग को 5 नवंबर को चेक इन और 10 नवंबर को चेक आउट के लिए कमरे बिना अध्यक्ष की अनुमति से होटल मालिक और एसोसिएशन के सदस्य बुक न करें।

शिक्षा विभाग के अफसरों ने होटल एसोसिएशन से संपर्क कर सभी होटलों की सूची फोन नंबर, बैंक डिटेल ले ली। कमरों के रेट तय किये थे लेकिन बाद में कमीशन मांगा। मना करने पर लखनऊ की संस्था को बिना जेम पोर्टल के होटल बुक कराने की जिम्मेदारी दे दी। भुगतान न फंसे, इसलिए होटल संचालकों को कमरे सीधे बुक करने से बचने को आगाह किया है- डॉ. अनुराग सक्सेना, अध्यक्ष होटेलियर वेलफेयर एसोसिएशन।

प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और अतिथियों को ठहराने के लिए अलग-अलग होटलों में कमरे बुक हो गए हैं। कितने बुक हुए हैं, इसकी जानकारी ऑफिस आने पर बता पाऊंगा- देवकी सिंह, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हाउस टैक्स में पाना है छुट तो 31 तक करें जमा, जानें पूरी डिटेल्स

ताजा समाचार

उन्नाव में अधेड़ की गला घोंट कर हत्या...झोपड़ी में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर बोला हमला- प्रभु श्रीराम ने ही तोड़ा भाजपा का अहंकार
कानपुर में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर के पास महिला की चेन लूटी...मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला
जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र सिंह
Meerut News: हत्या के मामले में 2 सगे भाइयों समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर NHRC सख्त, UP सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस