काशीपुर: जमीन का सौदा कर 66 लाख ठगने का आरोप

काशीपुर: जमीन का सौदा कर 66 लाख ठगने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक करोड़ 64 लाख रुपये में 3.23 एकड़ भूमि का सौदा कर एक महिला समेत पांच लोगों ने 66 लाख रुपये की रकम ठग ली। तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

चामुण्डा विहार, फेस-1, रामनगर रोड निवासी मनोज कुमार सचदेवा ने मंगलवार को काशीपुर कैंप के दौरान एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि रामगंगा विहार, मुरादाबाद निवासी उसकी रिश्ते की मौसी किरन पुरी ने उससे काशीपुर में जमीन दिलाने को कहा। इस पर उसने पक्काकोट निवासी अनिल शर्मा से बात की। अनिल शर्मा ने उसे ग्राम बरखेड़ा पाण्डेय सुमेर कौशिक से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने बरखेड़ा राजपूत निवासी अमरजीत कौर व उसके पुत्र गुरजीत से मिलवाया। उन्होंने बरखेड़ा स्थित 3.23 एकड़ जमीन का सौदा 1.64 करोड़ रुपये में किया।

गवाह की मौजूदगी में एक इकरारनामा भी लिख दिया गया। 7 नवंबर 2022 को दस लाख रुपये अमरजीत कौर के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से दिये। इसके बाद साठ लाख रुपये अमरजीत कौर के खाते में और ट्रांसफर कर दिए। 21 नवंबर 2022 को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर पहुंचकर उसकी मौसी किरनपुरी ने बैनामे के लिए स्टाम्प खरीद लिए।

इस दौरान वहां आए अनिल शर्मा, सुमेर कौशिक व गुरजीत सिंह ने बैनामे पर बतौर गवाह अपने हस्ताक्षर भी कर दिए और बैनामे के लिए अमरजीत कौर को लाने की बात कहकर चले गए। काफी समय तक नहीं लौटने पर फोन से संपर्क करने पर वह टालमटोल करने लगे। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी इन लोगों ने बैनामा नहीं कराया।

ज्यादा जोर देने पर उनके द्वारा सिर्फ चार लाख रुपये वापस किए गए। 13 मई 2024 की सुबह लगभग 10 बजे सुमेर कौशिक, गुरकीरत भुल्लर आदि ने रकम वापस मांगने पर उनके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: मुफ्त शराब मांगने पर मारपीट, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज