बाराबंकी: जमीन के नाम पर सेना के जवान से ठगे 20 लाख, केस दर्ज
फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। ऊधमपुर जम्मू मे तैनात भारतीय सैनिक से जालसाजी कर जालसाजों ने जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। सेना के जवान की तहरीर पर कुर्सी थाने में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला गाजीपुर में थाना करंडा क्षेत्र के ग्राम बेलसडी निवासी मनोज कुमार वर्तमान समय में ऊधमपुर जम्मू में तैनात हैं। इनकी दोस्ती गांव के रहने वाले यशवन्त से थी। जिसके माध्यम से उनकी मुलाकात सेक्टर ए/9 विजयनगर खरगापुर, गोमती नगर, लखनऊ निवासी बिन्दकेस सिंह से हुई। जिसके बाद बिन्दकेस सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी गुड्डा सिंह के नाम ग्राम अमरसण्डा थाना कुर्सी में 192 वर्गमीटर भूमि मिनी औद्योगिक क्षेत्र के करीब स्थित है।
उस भूमि को देखने के बाद मनोज कुमार ने भूमि का बैनामा कराने के लिए फोनपे व आरटीजीएस के माध्यम से 13 फरवरी को 2 लाख, 4 मार्च को 16 लाख रूपये सहित करीब 20 लाख रूपये आरोपियों को दिये। रूपये देने के बाद भूमि का बैनामा न करते देख जब मनोज को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस चौकी उमरा में की। प्रार्थना पत्र देने के बाद दोनो में समझौता हुआ कि चार लाख रूपये ओर दे दो तो बैनामा कर देंगे।
इसके बाद एक इकरारनामा पर समझौता कराकर 10 दिन में बैनामा करने की बात कही गयी थी। लेकिन उसके बाद भी आरोपी बैनामा करने से मुकर गये। पैसे मांगने पर पीड़ित सैनिक को धमकियां देने लगे। इस सम्बन्ध में एसएचओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, जांचा खाद व बीज का स्टॉक