UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जारूरी खबर! जानिए इस बार कब से शुरू होगी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जारूरी खबर! जानिए इस बार कब से शुरू होगी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं

प्रयागराज।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UP Board) की परीक्षाएं फरवरी के बजाय मार्च 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रदेश सरकार तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिया के परीक्षा को आगे बढ़ाने जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। परीक्षा केन्द्रों का चयन चल रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगी और उसके बाद परीक्षाएं शुरू होगी।

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी। इस बार भी यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है।

प्रयागराज में महाकुंभ का दिव्य, भव्य आयोजन संगम तट पर 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि तक होने जा रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार महाकुंभ के भव्य आयोजन का प्रचार - प्रसार देश और विदेश में व्यापक स्तर पर करवा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ के प्रचार-प्रसार और भव्य आयोजन के लिए 12 दिसंबर 2024 को श्रृंगवेरपुर धाम और प्रयागराज आ रहे हैं।

इस बार महाकुंभ में देश और विदेश से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में सरकार और मेला प्रशासन महाकुंभ के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए संगम नगरी में व्यापक स्तर पर तैयारियां दिन - रात कर रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद महाकुंभ की तैयारियों को लेकर दिन-रात लगे हुए है।

ऐसे में पूरी संभावना है कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी। इस दौरान होली परीक्षा के बीच में पड़ेगी लेकिन परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार उनको पर्याप्त अवकाश बीच में देगी जिससे कि उनकी परीक्षाएं प्रभावित न होने पाएं। पूरी संभावना है कि मार्च के पहले हफ्ते से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी और रिजल्ट भी समय से घोषित होगा।

यह भी पढ़ें:-बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: महाराष्ट्र पुलिस ने की 24वीं गिरफ्तारी, पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मददगार को पकड़ा