बहराइच: मंदिरों का आर्थिक शोषण बंद करे सरकार, सनातन बोर्ड की करें स्थापना...राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रधारक दल ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
बहराइच, अमृत विचार। राष्ट्रधारक दल के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में शनिवार को मांगों को लेकर धरना दिया। सभी ने देश के मंदिरों का शोषण बंद करने और सनातन बोर्ड की स्थापना समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
राष्ट्र धारक दल के जिलाध्यक्ष करण सिंह की अगुवाई में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने धरना प्रदर्शन किया। सभी ने सनातनी मठ मंदिरों की देखरेख व समुचित प्रबंध तथा वित्तीय नियंत्रण के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना करने, सभी मंदिर को सनातन बोर्ड के अधीन करने, सनातन बोर्ड के पदाधिकारियों का निर्वाचन लोकतांत्रिक करवाने के अलावा अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सभी ने प्रदर्शन के बाद नौ सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: घर में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, एक दिन पूर्व मिलने आए थे बहन और बहनोई