बलरामपुर: परिवहन निगम की बस से टकराई तेज रफ्तार कार...नेपाल के दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
पचपेड़वा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर रामनगर गांव के पास हुई घटना
पचपेड़वा/बलरामपुर, अमृत विचार। भैया दूज त्यौहार मनाने मोहाली पंजाब से नेपाल जा रही तेज रफ्तार कार परिवहन निगम की बस से टकरा गई। घटना में नेपाल राष्ट्र के दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पचपेड़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया शनिवार सुबह नेपाल राष्ट्र जा रही तेज रफ्तार कार सामने से आ रही परिवहन निगम बलरामपुर डिपो की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार अनिल सपकोरा (27)निवासी ग्राम नवल परासी जिला कपिलवस्तु नेपाल की मौके पर मौत हो गई। टेक बहादुर( 51), धनकला (50) तथा शारदा बेलवासे(35) को इलाज के लिए सीएचसी पचपेड़वा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कार चालक दिनेश बेलवासे की भी मौत हो गई।घायल टेक बहादुर और उनकी पत्नी धनकला को इलाज के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार चालक दिनेश बेलवासे की पत्नी शारदा बेलवासे को हल्की-फुल्की चोट आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह चल फिर रही हैं तथा लोगों से बातचीत भी कर रही हैं। पुलिस ने घटना की सूचना नेपाल मे रहने वाले मृतकों तथा घायलों के परिजनों को भेज दी है।दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसे के बाद बस हाईवे के नीचे खाई में उतर गई। हादसे में किसी भी बस यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Balrampur News: 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी नरेश सोनकर गिरफ्तार