बदायूं: पांच दिन से लापता मानसिक मंदित युवक का तालाब में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इधर-उधर घूमता रहता था युवक, सोमवार सुबह से था लापता

उसहैत/म्याऊं, अमृत विचार। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव के पास तालाब में युवक का शव मिला। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी। परिजन तालाब पर पहुंचे। बताया कि युवक मानसिक मंदित था। वह सोमवार सुबह बिना किसी को बताए घर से चला गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे थाना उसहैत क्षेत्र के गांव निताई नगला के पास तालाब के किनारे पानी में ग्रामीणों ने शव देखा। डर की वजह से वह पास नहीं गए। दूर से ही कपड़े देखकर महिला का शव होने का अंदाजा लगा रहे थे। अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुछ देर के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण भी शव के पास गए। शव को पानी से बाहर निकालकर शिनाख्त की। पता चला कि शव कस्बा उसहैत के वार्ड दो निवासी अकरम शाह पुत्र अफसर शाह का है। पुलिस ने अफसर शाह को सूचना देकर मौके पर बुलाया। उन्होंने बताया कि अकरम शाह मानसिक मंदित था। वह इधर-उधर घूमता रहता था। सोमवार सुबह पांच बजे से लापता हो गया था। बिना किसी को बताए घर से चला गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की थी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुगदी कराई गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिवार में कोहराम है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: राजकीय ठेकेदार से मांगी कमीशन, सभासद समेत आठ पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार