पीलीभीत: लोक निर्माण विभाग के जेई को धमकाने वाले ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कार्यालय में घुसकर ठेकेदार ने की थी अभद्रता

पीलीभीत, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कार्यालय में घुसकर दो जई से गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए धमकाने वाले ठेकेदार पर कानूनी शिकंजा कसा है। एक्सईएन की ओर से दी गई तहरीर पर कोतवाली में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद जेई लामबंद हो गए थे और एसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन राजेश चौधरी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि शहर के मोहल्ला मोहम्मद वासिल के रहने वाले मैसर्स शाहजी ठेकेदार के प्रोपराइटर सैयद अफजाल हुसैन 13 नवंबर की शाम सवा चार बजे कार्यालय परिसर में पहुंचे। समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में सहायक अभियंता एसपी गौतम, अवर अभियंता अनूप कुमार के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। ठेकेदार ने विभागीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। कुत्सित मानसिकता के साथ सरकारी अभिलेखों को नष्ट करने की कोशिश की गई। जिसे लेकर विभागीय अफसर कर्मचारियों में रोष और भय व्याप्त है। जिसे देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। घटना के दूसरे ही दिन जेई ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हो गए थे। पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद अब कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक्सईएन की ओर से मिली तहरीर पर ठेकेदार सैयद अफजाल हुसैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 241, 121(1), 115 (2), 352, 62 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खेत की जुताई करते वक्त दिखा अजगर तो घबरा गए मजदूर

संबंधित समाचार