हल्द्वानी: राजपाल यादव ने कैंची धाम में की नई फिल्म "भूल भुलैया-3" की कामयाबी के लिए प्रार्थना

हल्द्वानी: राजपाल यादव ने कैंची धाम में की नई फिल्म

हल्द्वानी, अमृत विचार। बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म "भूल भुलैया-3" की सफलता के लिए कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया। फिल्म में यादव छोटा पंडित की भूमिका में हैं, और यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई है।

कैंची धाम में पहुंचने के बाद, राजपाल यादव ने कहा, "यहां की शांति ने मुझे आशीर्वाद देने का विश्वास दिलाया है। मुझे यकीन है कि बाबा का आशीर्वाद हमारी फिल्म की सफलता में मदद करेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले इस स्थान के बारे में केवल सुनते थे, लेकिन अब यहां आकर इसकी अद्भुतता का अनुभव किया है।

इस दौरान, कैंची के ग्राम प्रधान पंकज निकलतिया ने उन्हें क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। साथ ही, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी कैंची धाम में परिवार के साथ बाबा के दर्शन किए और 20 मिनट तक ध्यान लगाया। मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया, और धाम के प्रबंधक **प्रदीप साह** ने उन्हें बाबा पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। राजपाल यादव ने बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी और फोटो भी खींचे। 

फिल्म "भूल भुलैया-3" में राजपाल यादव के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, और माधुरी दीक्षित भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीश बज्मी ने किया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खोले जाएंगे 10 योग वेलनेस केंद्र

ताजा समाचार

हमीरपुर में भाजपा के चेयरमैन ने पत्रकारों को पीटा: पेशाब पिलाई, सपा ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा सरकार में लोकतंत्र के चौथा स्तंभ को किया जा रहा प्रताड़ित
अयोध्या: ट्रेन से कटकर जान देने जा रही महिला की युवक ने बचाई जान, किया पुलिस के हवाले
नानकमत्ता: सिद्धा नवदिया गांव में युवक का नग्न शव बरामद, हत्या की आशंका
मुरादाबाद : परिजनों संग SSP से मिले शहर विधायक रितेश गुप्ता, युवती की बरामदगी की मांग
Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसएसटी टीम हुई सक्रिय, कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
सलमान खान फायरिंग मामला: अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण का भेजा प्रस्ताव