मंत्री से ठगी का मामला: बरेली, कोलकाता व दिल्ली के खातों में ठगों ने रुपए किए थे ट्रांसफर

मंत्री से ठगी का मामला: बरेली, कोलकाता व दिल्ली के खातों में ठगों ने रुपए किए थे ट्रांसफर

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की कंपनी के एकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से साइबर अपराधियों ने दो करोड़ आठ लाख रुपये ठग लिए थे। एकाउंटेंट की तहरीर पर साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319 (2), 318 (4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी तथा 66 डी के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच के लिए साइबर क्राइम की तीन टीमें लगी हुई थीं। जांच के दौरान जो  जानकारी निकल कर सामने आई है वह चौकाने वाली है। साइबर ठगों ने बरेली, कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य जगहों के पांच दर्जन खातों में रुपये ट्रांसफर किए थे। जांच अधिकारियों ने 17 बैंक खातों को फ्रीज करने के लिए पत्र लिखा है। 

दरअसल, इकावो एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड के एकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव ने बताया था कि यह मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की कंपनी है जिसका कार्यभार उनके बेटे अभिषेक गुप्ता देखते हैं। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक नंबर से संदेश आया था। उस नंबर पर अभिषेक गुप्ता की प्रोफाइल फोटो लगी थी। 

संदेश में लिखा था कि यह नया नंबर है और प्रस्तावित आवश्यक बैठक के लिए आवश्यक जानकारी मांगी गई। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि उन्होंने कंपनी के निदेशक अभिषेक गुप्ता का निर्देश मानकर कंपनी के एकाउंट से संबंधित जानकारी उस नंबर पर साझा की, जिसके बाद बैठक में ‘बिजनेस डील’ तय होने की बात कहते हुए तत्काल 68 लाख रुपये एक व्यक्ति को भेजने को कहा गया जिसके लिए खाते का विवरण भी भेजा गया। 

तहरीर के मुताबिक, इसके बाद सौदे का उल्लेख करते हुए दो अलग-अलग खातों में क्रमशः 65 लाख रुपये और 75 लाख रुपये भेजने को कहा गया। निदेशक का निर्देश मानकर यह धनराशि भेज दी गई थी, लेकिन जब शाम को निदेशक से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा। इसके बाद साइबर ठगी होने का पता चला। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगवा दी थी, जिनमें पैसे भेजे गए थे। 

ये भी पढे़ं : ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे का कार्यक्रम जारी, पीओके में नहीं होगा टूर...देखें पूरा शेड्यूल