Kanpur Suicide: जिंदगी से ऊबकर दो महिलाओं और युवक ने चुनी मौत...अपने को खोकर परिजनाें में मचा कोहराम

गुजैनी, ग्वालटोली और नरवल थाना क्षेत्र में हुईं घटनाएं

Kanpur Suicide: जिंदगी से ऊबकर दो महिलाओं और युवक ने चुनी मौत...अपने को खोकर परिजनाें में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एयरफोर्स कर्मी की मूकबधिर पत्नी, डायटीशियन और युवक ने जान दे दी। मानसिक विक्षिप्त युवक ने जहां तालाब में कूदकर जान दे दी, वहीं दो महिलाओं ने फंदे पर लटककर मौत को गले लगाया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक ने मामले की जांच की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की।

गुजैनी थाना क्षेत्र में अंबेडकरनगर निवासी जोधपुर के सरन नगर विष्णु नगर दीगारी निवासी दिल्ली में तैनात मूकबधिर एयरफोर्स कर्मी लाल साहब तिवारी की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका शर्मा ने ढाई साल की बेटी अक्षरा को बेड पर सुलाने के बाद गुरुवार देर रात साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह रक्षाबंधन में मां संतोष शर्मा और शिक्षक पिता पीडी शर्मा के पास देखभाल के लिए आ गई थीं तब से यहीं रह रही थीं। परिजनों ने बताया कि वह भी पति की तरह मूकबधिर थीं। लेकिन कभी इस समस्या को अपने आगे नहीं आने दिया। 

बताया कि रोज की तरह सभी लोगों ने रात में खाना खाया। इसके बाद कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आईं और बेटी की अंदर से रोने की आवाजें आने लगी। इस पर पिता उठकर दरवाजा खटखटाकर बुलाने गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर गुजैनी पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा। फंदे पर शव लटका देख माता-पिता के होश उड़ गए। फोरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ साक्ष्य एकत्र किए और मोबाइल जब्त कर लिया।

परिजनों ने बताया कि फरवरी 2017 में शादी हुई थी। अभी हाल में प्रियंका की बेटी अक्षरा का जन्मदिन मनाया गया था। इस संबंध में गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। यह जानकारी मिली है, कि वह अवसाद में चल रही थी। 

अवसाद में डायटीशियन कर ली आत्महत्या

ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एफएम कालोनी निवासी ट्रांसपोर्टर का काम कर चुके शरीफुद्दीन की 24 वर्षीय बेटी डायटीशियन फलक शरीफ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका फलक दो बहनों में सबसे बड़ी थी। वह किसी बात को लेकर काफी अवसाद में चल रही थी। गुरुवार रात सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह कमरे से नहीं निकली तो लोगों को शंका हुई। इस पर वह लोग पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने गेट तोड़ा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। 

तालाब में कूदकर युवक ने दी जान  

नरवल थाना क्षेत्र में सरसौल कस्बे के पास मानसिक विक्षिप्त युवक 30 वर्षीय सोनू रावल देवी मंदिर के पास बने तालाब के किनारे बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने तालाब में कूदकर छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। परिजनों ने बताया कि उसका दिमागी संतुलन खराब होने के चलते आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

ये भी पढ़ें- LIVE कुछ ही देर में कानपुर पहुचेंगें CM Yogi, रथ पर सवार होकर करेंगें रोड शो, बटोगे तो कटोगे के पोस्टर लेकर पहुंच रहे लोग