कानपुर में दीपावली पर आग की घटनाएं आई सामने: बिरहाना रोड में दवा मार्केट में तो फीलखाना में बिल्डिंग में आग लगने से कई लोग फंसे
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में दीपावली के दिन आग की कई जगह घटनाएं सामने आई। दीपावली के दिन सीसामऊ में एक फर्नीचर शोरूम में आग लगने से माल जलकर खाक हो गया था। इसी तरह काकादेव में एक घर में दीये से आग लगने से बड़े कारोबारी पति-पत्नी और उनकी नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इसी तरह ग्वालटोली में पीडब्ल्यूडी कैंपस में बने कार्यालय में आग लग गई। वहीं, बिरहाना रोड में दवा मार्केट में आग लग गई। ऐसे ही फीलखाना थानाक्षेत्र के एक घर में भी आग लग गई। आग लगने से बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे हाेने की सूचना है। जानकारी पाकर दमकल जवान मौके पर पहुंचे। इधर, आग की घटनाओं में दमकल कर्मियों दौड़ते रहे।
ग्वालटोली थानाक्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कैंपस ऑफिस में बने कार्यालय में शुक्रवार रात को आग लग गई। चपेट में आने से सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
गोविंद नगर थानाक्षेत्र में उद्योग कुंज साइट-5 में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और 20 से ज्यादा जवानों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री की दीवारों को तोड़कर चारों तरफ से पानी डालने पर आग पर काबू पाया जा सका। बर्रा थानाक्षेत्र में कारगिल पेट्रोल पंप के पास दुकान में आग लग गई है, दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बिरहाना रोड पर रिहायशी बिल्डिंग में आग, कई परिवार बाल बाल बचे
बिरहाना रोड स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग में शनिवार दोपहर काे आग लग गई। घटना के समय 20 से 25 लोग मौजूद थे। सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया l
बिरहाला रोड पर मुन्ना गुप्ता की 6 मंजिल की बिल्डिंग है। जिसमें आग लग गई। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर शार्ट सर्किट से आग लगी। ये आग पहली मंजिल पर दवा गोदाम में पहुंच गई। मौके पर दस से अधिक दमकल लगी है। सभी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। आग पर काबू पाया जा रहा है।
बिरहाना रोड पर स्थित दवा मार्केट में विकास गुप्ता की शिवा फार्मा के नाम से दुकान है, जिसमें आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और फंसे लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है।