इटावा में घर आए सिक्योरिटी गार्ड की गला काटकर हत्या: हत्यारे के जाने के बाद पत्नी ने मचाया शोर, पुलिस खंगाल रही CCTV  

इटावा में घर आए सिक्योरिटी गार्ड की गला काटकर हत्या: हत्यारे के जाने के बाद पत्नी ने मचाया शोर, पुलिस खंगाल रही CCTV  

इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थानाक्षेत्र के गपचिया गांव में शुक्रवार रात को मनोज जाटव (42) की धारदार से हत्या कर दी, रात करीब एक बजे घर से बाहर पेशाब के लिए बाहर पहुंचे निकला था तभी आरोपियों ने पकड़कर घर के अंदर ले गये और पत्नी अंजली को बंधक बनाकर पति को चारपाई पर लिटाकर हत्या कर दी। करीब डेढ़ घंटे बाद महिला ने मुंह पर बंधे कपडे को हटाकर बच्चों को बुलाकर बंधक से मुक्त होकर अपने भाई बिमल निवासी मिर्जापुर औरेया को फोन पर सूचना दी। 

भाई ने डायल-112 पर सूचना ऊसराहार पुलिस मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लिया, पुलिस की सूचना पर फारेंसिक टीम व सर्विलांस टीम एसपी देहात सतपाल सिंह, सीओ भरथना अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

etawah murder news 1

बता दें कि, मनोज जाटव सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिल्ली में करता था। वह कभी-कभी घर पर आता था। गांव में पत्नी अंजली, अपनी बेटी भावना (12), बेटा अभिनव (10), अनमोल (8) आयुष कुमार (5) के साथ गांव में अकेली रहती है, करीब पांच दिन पहले ही मनोज दिल्ली से घर आया था। 

बेटी भावना ने बताया कि करीब ढाई बजे मां ने आवाज दी तो कमरे जाकर देखा पापा चारपाई पर पड़े थे और मां के हाथ पैर खोले और मामा को सूचना दी। युवक के सिर व गले पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

मौके पर पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है साथ परिवार के सभी सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। थानाप्रभारी ऊसराहार मंसूर अहमद ने बताया कि जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM Yogi ने किया रोड शो, बोले- ‘बंटोगे तो कंटोगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, वोट देने जाना तो दो बातें न भूलना...

ताजा समाचार