लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में दो दोस्तों ने गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में दो दोस्तों ने गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ क्षेत्र में शनिवार की तड़के बाइक सड़क पर खड़ी ट्रॉली में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक चला रहे गांव प्रमोधापुर निवासी जवाहरलाल यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अरुण कुमार तिवारी (32) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों सिंगाही से मेला देखकर अपने घर वापस जा रहे थे।

थाना पढुआ के गांव प्रमोधापुर निववासी जवाहरलाल यादव और अरुण कुमार तिवारी दोनों गहरे मित्र थे। शुक्रवार की शाम दोनों बाइक से सिंगाही में लगे रामलीला मेला को देखने गए थे। बताते हैं कि मेला देखकर दोनों वापस घर जा रहे थे। निघासन-ढखेरवा मार्ग पर कसावल के निकट गन्ना भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी। कोहरा होने के कारण सुबह करीब तीन बजे उनकी बाइक पीछे से ट्रॉली में टकरा गई। 

हादसे में बाइक चला रहे जवाहर लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरुण को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : खंभारखेड़ा चीनी मिल में अवैध गन्ना खरीद मामले में यूनिट हेड सहित सात पर रिपोर्ट

ताजा समाचार

बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, वीडियो संदेश में कही ये बात 
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार
Kanpur: 16 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने भुगतान में किया खेल, सच सामने आया तो निदेशक ने उठाया यह कदम...