टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इंजरी के कारण बाहर हुए जेसन होल्डर

टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इंजरी के कारण बाहर हुए जेसन होल्डर

एंटीगुआ। क्रेग ब्रेथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। दोनों खेल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। वर्तमान में, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज 27.50 और 18.52 के अंक प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज को अपने पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की कमी खलेगी जो कंधे की चोट का पुनर्वास जारी रखे हुए हैं।

 टीम में अनुभवी और उभरती प्रतिभाओं का एक रोमांचक मिश्रण है, जिसमें फॉर्म में चल रहे जस्टिन ग्रीव्स हैं, जिन्होंने घरेलू सफेद गेंद प्रतियोगिता में सनसनीखेज प्रदर्शन किया है, जिससे बल्लेबाजी रैंक में वृद्धि हुई है। आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केविन सिंक्लेयर भी एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प के रूप में टीम में लौट आए हैं। 

टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन।

किंग्स्टन में दूसरा टेस्ट होने से पहले, दो मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर को नॉर्थ साउंड में शुरू होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉर्थ साउंड में 22-26 नवंबर और दूसरा टेस्ट, किंग्स्टन में 30 नवंबर से चार दिसंबर के बीच खेला जायेगा। वनडे सीरीज में पहला मैच आठ दिसंबर, दूसरा दस और तीसरा 12 दिसंबर को बासेटेरे में खेला जायेगा। टी20 सीरीज में पहला मैच किंग्सटाउन में 16 दिसंबर,दूसरा 18 दिसंबर और तीसरा 20 दिसंबर को किंग्सटाउन में  खेला जायेगा। 

ये भी पढे़ं : Mike Tyson vs Jake Paul : अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए माइक टायसन, जेक पॉल के पंच से हुए चित

ताजा समाचार

रुद्रपुर: शहर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे का कार्यक्रम जारी, पीओके में नहीं होगा टूर...देखें पूरा शेड्यूल
आरक्षण मामले पर राहुल गांधी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी और अमित शाह पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
पीलीभीत: फरियादी बोला- मैं नहीं राशन कार्ड का पात्र, तीन बार दे चुका पत्र, फिर भी नहीं खारिज हुआ कार्ड 
Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर: अब नए सिरे से भूमि खरीदेगी कंपनी, जमीन की तलाश शुरू, इस वजह से फंस गया था प्रोजेक्ट...
गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं, ऐसे क्यों बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन?