कासगंज: सात साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

कासगंज: सात साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

पटियालीस अमृत विचार: सड़क पार करने के दौरान सात साल के बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला खजुआ निवासी सात वर्षीय गौरीशंकर पुत्र सुरेंद्र सिंह शनिवार की सुबह सात बजे के लगभग शौच करने के लिए खेतों की ओर गया था। वह घर वापस लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय ट्रैक्टर ने रौंद दिया। ट्रैक्टर को गांव का ही रहने वाला युवक अनमोल चला रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गौरी शंकर उपचार के लिए पहले पटियाली सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गौरीशंकर ने दम तोड दिया। मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पटियाली इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर और चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बंद मकान में आग लगने से लाखों का सामान राख, रंजिश के चलते घर फूंकने का आरोप