झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On


झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु ग्रहण चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मारे गए 10 शिशुओं में से पांच के पोस्टमार्टम (पीएम) शनिवार दोपहर बाद तक किये गये और पोस्टमार्टम के बाद इन शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 

अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार डॉक्टरों का पैनल सभी मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कर रहा है। शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु सघन चिकित्सा वार्ड में लगी भीषण आग में बच्चों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी पोस्टमार्टम हाउस के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। 

मृत बच्चों के पोस्टमार्टम का काम चल रहा था। दो बच्चों के पोस्टमार्टम किए जा रहे थे। प्रशासन के अनुसार तीन बच्चे, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए उनके शवों का डीएनए परीक्षण कराने का विचार चल रहा है। 

इस बीच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किए गए बच्चों के मां-बाप बाहर धरने पर बैठ गए और मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके बच्चों से मिलाया जाए। अस्पताल प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से अंदर नहीं जाने दिया था लेकिन बाद में उन्हें अंदर आने की छूट दे दी गई।  

यह भी पढ़ें:-Jhansi Medical College: आग लगने पर हमारे बच्चों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने आरोप लगाकर गेट नंबर 2 पर किया हंगामा

संबंधित समाचार