हमीरपुर में स्टेयरिंग फेल होने से मजदूरों से भरी बस पलटी...हादसे में 13 घायल, बस में करीब 35 यात्री सवार थे

हमीरपुर में स्टेयरिंग फेल होने से मजदूरों से भरी बस पलटी...हादसे में 13 घायल, बस में करीब 35 यात्री सवार थे

हमीरपुर, अमृत विचार। शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे थाना चिकासी गांव में मजदूरों से भरी बस राठ उरई हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कोतवाली राठ क्षेत्र के  नदना व बहपुर गांव के करीब 35 मजदूर सवार थे। 

जनपद महोबा की प्राइवेट बस मजदूरों को  ईंट भट्टा पर काम करने के लिए जनपद मथुरा के कोसी जा रही थी। हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर चोट न होने पर सभी मजदूरों को मथुरा भेजा गया है।  

जिले में दीपावली त्योहार मनाने के बाद ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने बाहरी जनपदों को चले जाते हैं। इन्हें भट्ठों पर ले जाने के लिए पहले से ठेकेदारों के जरिए पेशगी मिल जाती है। कोतवाली राठ के बहपुर व नदना गांव से रात में करीब 35 मजदूर अपने परिवारों को लेकर बस से मथुरा के कोसी जा रहे थे। तभी चिकासी के पास बस सड़क किनारे स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सुबह करीब साढ़े तीन बजे पलट गई। 

घटना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को 108 एंबुलेंस से राठ सीएचसी ले गई। घायलों में उमरिया के कालका प्रसाद (55), अर्जुन सिंह (32), उसकी पत्नी पूजा (30), बहपुर निवासी शेखर (29), किशन लाल (45), गोमती (26), गोविंददास (30), निशा (28), विक्की (29), ज्ञानवती (60), नेहा (8), मोहनी (7), स्नेहा (5) का अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार किया। सीओ घनश्याम सिंह ने सीएचसी पहुंच घायलों का हालचाल लिया। 

थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बस चालक लालजीवन पुत्र अमरचंद निवासी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा का कहना कि स्टेरिंग फेल होने के कारण उरई राठ मार्ग पर चिकासी में वृंदावन स्कूल के पास बस पलट गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM Yogi ने किया रोड शो, बोले- ‘बंटोगे तो कंटोगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, वोट देने जाना तो दो बातें न भूलना...