अयोध्या: कृषि फॉर्म का रास्ता बंद करने की साजिश, प्रधान और रोजगार सेवक को फटकार

अयोध्या: कृषि फॉर्म का रास्ता बंद करने की साजिश, प्रधान और रोजगार सेवक को फटकार
अयोध्या : सोहावल के मुस्तफाबाद में कृषि फॉर्म के रास्ते की जांच करती राजस्व की टीम

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम पंचायत बड़ागांव मुस्तफाबाद में खेल मैदान की घेराबंदी में कृषि फॉर्म का रास्ता बंद करने की साजिश का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार रौनाही ने मौके की जांच कर प्रधान और रोजगार सेवक दोनों को फटकार लगाई है।

आरोप है प्रधान नदीम मलिक व रोजगार सेवक मोहम्मद उजैर के द्वारा खेल मैदान की घेराबंदी की जा रही है। इसके पीछे स्थित लगभग एक एकड़ प्राथमिक पाठशाला का कृषि फॉर्म है जिसे कब्जा करने की साजिश रची जा रही है और निर्माण के दौरान फॉर्म हाउस का रास्ता बंद किया जा रहा है। कृषि फॉर्म की नीलामी लेने वाले किसान अरसे से उसी खेल मैदान के किनारे से ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाकर खेती करते हैं और उसी रास्ते का उपयोग गन्ना लदी ट्रालियों के ढुलाई के लिए किसान करते आ रहे हैं। फॉर्म पर खेती करने वाले किसान ने जब उन्हें रोकना चाहा विवाद बढ़ गया और फौजदारी की नौबत आ गई। 

शिकायत थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह तथा एसडीएम अशोक कुमार सैनी से की गई तो एसडीएम ने फोन के जरिये ग्राम प्रधान नदीम मलिक को स्पष्ट निर्देश दिया कि कृषि फॉर्म के गेट के सामने कदापि घेराबंदी नहीं की जायेगी। फॉर्म तक ट्रैक्टर ट्रॉली आने जाने के लिए रास्ता छोड़ना पड़ेगा। जांच करने के लिए नायब तहसीलदार रौनाही रेशू जैन को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। नायब तहसीलदार ने दोनों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया निर्देश के बावजूद कृषि फॉर्म का रास्ता रोका तो प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार व ट्रैवलर, तीन की मौत, 15 घायल