लखीमपुर खीरी : खंभारखेड़ा चीनी मिल में अवैध गन्ना खरीद मामले में यूनिट हेड सहित सात पर रिपोर्ट
डीसीओ के निर्देश पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बजाज ग्रुप की खंभारखेड़ा चीनी मिल में अवैध गन्ना खरीदने का मामला सामने आया है। जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह के निर्देश पर मिल के यूनिट हेड सहित सात के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह मामला चर्चा का केन्द्र बना है। वहीं गन्ना माफिया की तलाश शुरू कर दी गई है।
अवैध गन्ना खरीद का मामला उस समय सामने आया जब बिलरायां स्थित सहकारी चीनी मिल के क्षेत्र से गन्ना खरीदने की शिकायत हुई। गोपनीय सूचना पर जांच कराई गई, जिसमें गन्ना समिति लखीमपुर के सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खंभारखेड़ा ने बृहस्पतिवार को खंभारखेड़ा मिल गेट के सामने टोकन मिलने के स्थान पर दो ट्रक गन्ना से भरे पकड़े। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि इस ट्रक में क्रय केंद्र नरेंद्र नगर बेली के पास तौल कांटा लगाकर गन्ना खरीदकर लाया गया है, जबकि चालक के पास चीनी मिल खंभारखेड़ा को आवंटित क्रय केंद्र सुजौली पर तैनात तौल लिपिक की ओर से जारी चालान मिला। पूछताछ पर चालक ने बताया कि यह चालान शकील ने दिया है।
दूसरे ट्रक में भी क्रय केंद्र नरेंद्र नगर बेली के पास तौल कांटा लगाकर गन्ना खरीद होना पाया, जबकि चालक के पास खंभारखेड़ा को आवंटित क्रय केंद्र गिरजापुर तृतीय/बरखड़िया का चालान मिला। पूछताछ के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस पर दोनों ट्रक तत्काल पुलिस की अभिरक्षा दे दिया गया। इसके बाद चीनी मिल अध्यासी यूनिट हेड अवधेश कुमार गुप्ता, तौल लिपिक क्रय केंद्र सुजौली विकास सिंह, खंभारखेड़ा चीनी मिल गन्ना प्रबंधक अरुण सिंह, ट्रांसपोर्टर एनुल खान, चालक सोहेल, शकील अहमद, तौल लिपिक क्रय केंद्र गिरजापुर तृतीय/बरखड़िया कुलदीप यादव, वाहन चालक उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।
बाहरी सेंटर से आ गए थे ट्रक, गेट के अंदर नहीं लिया: पीआरओ
चीनी मिल के अध्यासी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट मामले में खंभारखेड़ा चीनी मिल के पीआरओ सतीश श्रीवास्तव का कहना है कि कल दो ट्रक किसी बाहरी सेंटर से आ गए थे, जिनको गेट के अंदर नहीं लिया गया था। साथ ही इसकी सूचना तत्काल गन्ना अधिकारीरियो को भेज दी गई थी। एफआईआर की जानकारी अभी नहीं है।
खंभारखेड़ा चीनी मिल द्वारा अवैध रूप से गन्ना खरीद का मामला पकड़ा गया है। इस पर चीनी मिल के यूनिट हेड सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही जनपद में अवैध गन्ना खरीद पर लगाम लगाने के लिए तीन सचल दल गठित किए गए हैं। -वेद प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : राज्य स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी...शिक्षक दुर्गा प्रसाद को मिला दूसरा स्थान