लखीमपुर खीरी : राज्य स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी...शिक्षक दुर्गा प्रसाद को मिला दूसरा स्थान
दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश स्तर पर बढ़ाया जिले का मान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। समग्र शिक्षा माध्यमिक की राज्य स्तरीय विज्ञान एवं टीएलएम (टीचिंग-लर्निंग मैटीरियल) प्रदर्शनी में राजकीय हाईस्कूल लाखुन के शिक्षक दुर्गा प्रसाद अर्थशास्त्र विषय में द्वितीय विजेता रहे हैं। इस पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रदेशस्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी में द्वितीय विजेता बनकर दुर्गा प्रसाद जिले का नाम रोशन करने वाले यह पहले शिक्षक हैं।
प्रदेश स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन 14 नवंबर को लखनऊ स्थित राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में लगी। इसमें जिले के तीन शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शाम को आए रिजल्ट में राजकीय हाईस्कूल लाखुन के शिक्षक दुर्गा प्रसाद को उपविषय अर्थशास्त्र में दूसरा स्थान मिला है। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पहली बार जिले के शिक्षक को दूसरा स्थान मिलने से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लोगों से लेकर राजकीय हाईस्कूल लाखुन स्टाफ में खुशी है। द्वितीय विजेता बन जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले शिक्षक दुर्गा प्रसाद कहनना है कि हमार विषय समाजिक विज्ञान और उप विषय अर्थशास्त्र था। उन्होंने बताया कि मॉडल का विषय संसाधन के रूप में लोग और मानव पूंजी था। इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब शिक्षा, प्रशिक्षण और चिकित्सीय सेवाओं में निवेश किया जाता है तो जनसंख्या मानव पूजी में बदल जाती है। मानव पूंजी में निवेश (शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सेवा के द्वारा) भौतिक पूंजी की तरह ही प्रतिफल देती है। मानव जब मानव पूंजी बन जाता है, तब उसकी उत्पादक शक्ति बढ़ जाती है,जिससे सरकारी राजस्व में वृद्धि होती है। इसके अलावा उच्च आय से न केवल अधिक शिक्षित और अधिक स्वस्थ लोगों को लाभ होता है, बल्कि समाज को भी अप्रत्यक्ष लाभ मिलता है। इससे नई प्रकार की सेवाओं की मांग बढ़ती है। छात्र इस टीएलएम के माध्यम से भौतिक एवं मानव पूंजी का तुलनात्मक अध्ययन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: कलाम ऑफ द अवार्ड के विजेता नीलनंदन को को मिला 51 हजार का चेक