लखीमपुर खीरी: कलाम ऑफ द अवार्ड के विजेता नीलनंदन को को मिला 51 हजार का चेक

वार्षिकोत्सव में विद्यालय संस्थापक ने चेक देकर किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी: कलाम ऑफ द अवार्ड के विजेता नीलनंदन को को मिला 51 हजार का चेक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर शाखा का वार्षिकोत्सव गुरूवार को हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रमोद सिंह यादव एवं सांसद व संस्थापक डॉ.एसपी सिंह ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सीनियर वर्ग के छात्र ने शिववंदन से की। छात्रों ने परिवार का महत्व पर आधारितक घरौंदा, स्वाध्याय की भावना प्रेरित करने वाले पेज टनल पर प्रस्तुत दी। छात्रों ने इन द डार्क डेप्थस, एरोबिक्स उनलिस, क्लाउन, डांस, लोककला पर आधारित कठपुतली डांस, शिवाजी के जीवन पर नाटक आदि तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने आईसीएसई परीक्षा-2024 में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को ट्रॉफी और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 36 मेधावियों को ट्रॉफी, सैपलिंग व उनके माता-पिता को शाल देकर सम्मानित किया। संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ने संस्था की ओर से आयोजित कलाम ऑफ द अवार्ड 2024-25 परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र नीलनंदन को 51000 रुपये की चेक छात्र एवं उसके माता पिता को सम्मानित किया। विजय तोलानी, प्रधानाचार्य विजय सचदेवा सहित स्टाफ एवं छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : उल्लास के साथ मना जनजाति गौरव दिवस, सोनहा में हुआ भव्य कार्यक्रम