UP News: ईद से पहले जेल में पिता आजम खान से मिले अब्दुल्ला, 19 महीने बाद हुई मुलाकात

आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे, कई मामलों में हो चुकी है सजा

UP News: ईद से पहले जेल में पिता आजम खान से मिले अब्दुल्ला, 19 महीने बाद हुई मुलाकात

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने शनिवार को सीतापुर जेल में मुलाकात की। दोनों करीब 19 महीने बाद आमने-सामने हुए। इस दौरान रामपुर के पूर्व विधायक यूसुफ मलिक और सपा नेता मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे।

शनिवार दोपहर 12 बजे अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल पहुंचे। इससे पहले, करीब एक महीने पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब उनसे मिलने पहुंचे थे। अब्दुल्ला आजम हाल ही में 25 फरवरी को हरदोई जेल से रिहा हुए थे, जहां वह दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 16 महीने तक बंद रहे।

2025 (6)

आजम खान बीते 19 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर जमीन कब्जाने, बकरी और किताब चोरी सहित 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 9 मामलों में फैसला आ चुका है, जिनमें 6 में सजा और 3 में बरी किया गया है। 2019 में उन पर 84 मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें कुछ अभी विचाराधीन हैं। 15 जुलाई 2023 को हेट स्पीच मामले में रामपुर की अदालत ने आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई थी। 31 जनवरी 2024 को डूंगरपुर के एक केस में उन्हें 7 साल की कैद और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। 30 मई 2024 को डूंगरपुर के ही एक अन्य मामले में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की कैद और 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। पिछले कुछ महीनों में आजम खान से मिलने वालों की सूची भी लंबी रही है। 20 मार्च को रामपुर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, पूर्व महिला आयोग सदस्य बेनजीर उमर और अमरीश पटेल ने उनसे मुलाकात की थी। 27 फरवरी को लखनऊ के डॉक्टर रहीस अहमद समेत तीन लोग उनसे मिलने पहुंचे थे। 13 फरवरी को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब ने भी मुलाकात की थी। 21 नवंबर 2024 को भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी आजम खान से मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ेः 1 अप्रैल से बढ़े Toll Tax के दाम, देखें आपके रूट पर क्या हैं नए रेट्स

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू