पैरोल पर बाहर आया और फिर से बेचने लगा स्मैक
हल्द्वानी, अमृत विचार: स्मैक का सेवन करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्मैक का सेवन करने के साथ ही उसे बेचता भी था। पुलिस के अनुसार चोरगलिया फाटक के पास ओवरब्रिज के करीब बैठा एक व्यक्ति पुलिस के देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चेकिंग में उसके पास से 11.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा निवासी मो. आसिफ (42) बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी एनडीपीएस एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है और आजकल पैरोल पर बाहर आया है। वह स्मैक को इंद्रानगर ठोकर निवासी रईश गद्दार से खरीदकर लाता है। वह खुद स्मैक पीने के साथ ही बेच भी लेता है। पुलिस ने आरोपी के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
