Bareilly: भाजपा नेता और साथियों ने महिला से किया गैंगरेप, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Bareilly: भाजपा नेता और साथियों ने महिला से किया गैंगरेप, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार : भाजपा नेता अनीस अंसारी की मुसीबतें कम नहीं हो रही है। महिला ने अनीस अंसारी और उसके साथियों पर होटल में दुष्कर्म, हमला समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। महिला ने कहा कि अनीस उसकी हत्या करा सकता है। महिला ने एसएसपी बरेली को भी शिकायती पत्र दिया है।

बारादरी क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप है कि अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष रहते हुए अनीस अंसारी ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाईं और उसके बच्चों का खर्च उठाया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अनीस की बातों में आ गई। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और पति से तलाक दिला दिया। पति से तलाक होने के बाद अनीस निकाह करने से मुकर गया। अनीस उसे बुर्का पहनाकर लखनऊ ले जाता था और वहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म करता था। 

22 सितंबर को वह अनीस अंसारी के घर पर गईं तो उसके बेटे शहनवाज ने मोबाइल छीनकर सबूत डिलीट कर दिए। घंटों बातचीत के बाद अनीस निकाह को तैयार हो गया। वादा किया कि ईद के बाद निकाह कर लेगा। इसके बाद छोड़ने के बहाने हरूनगला के पास एक होटल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। 23 सितंबर को अनीस कुछ देर के लिए चला गया। कुछ देर बाद कुछ लोगों के साथ वापस आया, जिन्होंने उसे धमकाया। इसके बाद अनीस के साथ आए आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

भाजपा नेता को गाली दे रहा अनीस
सोशल मीडिया पर अनीस अंसारी का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा के महानगर के पदाधिकारी को गाली दे रहा है। वह बातचीत में महिला से कहता है कि चुनाव का टाइम है, न जाओ तो फूल जाते हैं।

कोर कमेटी की बैठक थी। कोर कमेटी का मतलब है जो प्रोग्राम बनते हैं उसकी, उसमें खास खास जिम्मेदार लोग रहते हैं। अरे उनका फोन आया । यार अध्यक्ष जी तुम्हारा फोन नहीं उठ रहा है। दोपहर से कार्यक्रम में लगे हुए थे। हमने भी खूब सुना आज। इस दौरान वह नेता को कई बार गाली देता है। अमृत विचार वायरल ऑडियो में अनीस की आवाज की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- Weather Update: जिले में येलो अलर्ट जारी, कोहरे की चपेट में आया बरेली

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला