बरेली: लोन की शौकीन टीचर दीदी अब फर्जी तरीके से छुट्टी लेने में फंसी 

डीआईओएस ने प्रबंधक को पत्र भेज कर दिए कार्रवाई के आदेश 

बरेली: लोन की शौकीन टीचर दीदी अब फर्जी तरीके से छुट्टी लेने में फंसी 

बरेली, अमृत विचार। अनाधिकृत पैन कार्ड से करोड़ों का लोन लेने के बाद विभागीय कार्रवाई में फंसी एमबी इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा अब प्रधानाचार्य पर झूठे आरोप लगाने व फर्जी तरीके से छुट्टी लेने के मामले भी फंसती दिख रही है। शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर मानसिक और आर्थिक शोषण करने और स्वीकृत अवकाश का वेतन काटने का आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी। 

दरअसल शिक्षिका की शिकायत पर इसकी जांच के लिए इनायतपुर राजकीय हाईस्कूल कॉलेज की प्रधानाध्यापक कुसुम लता को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंगलवार को डीआईओएस को सौंपी जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि शिक्षिका ने अवकाश के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया था। दोषी शिक्षिका ने प्रधानाचार्य और विभागीय उच्चाधिकारियों पर भी दबाव बनाने के लिए अवकाश का आवेदन की प्रमाणिकता प्रस्तुत करने के लिए फर्जी स्क्रीनशॉट भी तैयार कर अधिकारियों को भेजा था। मानव संपदा पोर्टल पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य की आईडी से अवकाश स्वीकृत किया जाता है। विभागीय जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानाचार्य के बयान और आईडी की जांच के दौरान यह पाया गया कि शिक्षिका ने अवकाश के लिए कोई आवेदन किया ही नहीं। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रधानाचार्य के दिए साक्ष्यों की सत्यता को जानने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर प्रधानाचार्य की आईडी की जांच करने पर शिक्षिका का किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला। ऐसे में प्रधानाचार्य पर शिक्षिका की ओर से लगाए आरोप की उनका मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है, इसका सवाल ही नहीं उठता। इस संबंध में डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधक को पत्र भेज कर शिक्षिका के विरुद्ध  कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
 
शिक्षिका की मानसिकता को बताया दूषित 
रिपोर्ट  के मुताबिक शिक्षिका ने अपनी दूषित मानसिकता के चलते प्रधानाचार्य पर यह आरोप लगाया है। शिक्षिका ने झूठी शिकायत करने न सिर्फ शिक्षिक की गरिमा को ठेस पहुंचाई है बल्कि विभागीय अधिकारियों को भी भ्रमित करने की कोशिश की है। इससे पहले शिक्षिका अवैध रुप से अनाधिकृत पैन कार्ड से दो करोड़ का लोन लेने और विभाग को गुमराह करने सहित कई अरोपों में दोषी पाई गई है। 
     
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
एमबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एड. अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ की गई दोनों विभागीय जांच रिपोर्ट और डीआईओएस का आदेश मिल गया है।जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन की बैठक बुलाकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रबंधक को रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। जांच में शिक्षिका के खिलाफ तमाम गंभीर आरोपों के साक्ष्य भी मिले हैं।