नर्सिंग के छात्र ने की आत्महत्या, दो साल से बरेली में रहकर कर रहा था पढ़ाई

नर्सिंग के छात्र ने की आत्महत्या, दो साल से बरेली में रहकर कर रहा था पढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। नर्सिंग के एक छात्र ने बिजली के तार का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी मिलने पर आए परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

संभल क्षेत्र का घोंसली राजा गांव निवासी पुष्पेंद्र (24) पुत्र मुलायम सिंह दो साल से बरेली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। सेकेंड ईयर का छात्र पुष्पेंद्र ने बीती रात बिजली के तार का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर जान दे दी।

खिड़की से झांककर देखा तो दोस्त को फंदे पर लटका पाया
पुष्पेंद्र के साथ भतीजा देवेश और उसी के गांव का प्रवेश भी बरेली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। तीनों छात्र रेंट पर कमरा लेकर रहते थे। मंगलवार रात पुष्पेंद्र ने दोस्त प्रवेश और देवेश के साथ बैठकर पढ़ाई की। करीब डेढ़ बजे पुष्पेंद्र उठकर अपने कमरे में चला गया। पीछे से दोस्तों ने पुकारा तो नहीं सुना। अंदर से पुष्पेंद्र ने अपने कमरे का गेट बंद कर लिया। दोस्तों ने खिड़की से झांककर देखा तो पुष्पेंद्र को फंदे पर लटका पाया।

आत्महत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है।

यह भी पढ़ें- 'अपने हक की बात करता हूं तो विलेन हो जाता हूं', आखिर क्यों बोले तौकीर रजा ऐसा?