Tennis Tournament: मैच में हुआ बड़ा उलटफेर, यूपी के यश पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
यूपी के वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एकलव्य सिंह ने भी दर्ज की जीत
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी के यश वर्मा ने मंगलवार को एसबीआई आइटा टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यूपी के गैर वरीय खिलाड़ी यश वर्मा ने टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त दिल्ली के आदित्य कोठारी को आसान मुकाबले में 6-2, 6-2 से हरा कर उनका बैग पैक कर दिया। इसके अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त यूपी के एकलव्य सिंह ने कांटे के मुकाबले में महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यंकर को 3-6, 6-1, 6-1 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में हरियाणा के शीर्षव वरीय जगमीत, नितिलहन, गगन विमल, तनिक गुप्ता, शौर्य और सार्थक ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
आज खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम
- हरियाणा के शीर्ष वरीय खिलाड़ी जगमीत सिंह ने हराया यूपी के यर्शाथ चड्ढा को 6-0, 6-1 से
- यूपी के तीसरी वरीयता प्राप्त एकलव्य सिंह ने हराया महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यंकर को 3-6, 6-1, 6-1 से
- यूपी के यश वर्मा ने हराया दिल्ली के आठवी वरीयता प्राप्त आदित्य कोठारी को 6-2, 6-2 से
- कर्नाटक के निथीलन ने हराया तेलंगाना की श्रीवंत मुम्मादी को 6-3, 6-3 से
- तमिलनाडु के गगन विमल ने हराया दिल्ली के वंश अरोरा को 6-0, 6-0 से
- एमपी के तनिक गुप्ता ने हराया तेलंगाना के डी नीलम को 6-2, 6-4 से
- दिल्ली के दूसरी वरीयता प्राप्त सार्थक ने महाराष्ट्र के अनीश को 6-0, 7-6 (3) से
यह भी पढ़ेः Women's Cricket League: पॉवर प्लेयर्स और इलाइट ईगल्स ने हासिल की जीत